राजिम वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 05 जून 2023 को 44वां विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अन्तर्गत आने वाले स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजिम में स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा शाला प्रबंधन के समन्वय से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 30 नग ग्राप्टेड आम प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया तथा पर्यावरण की रक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया । प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस के लिए एक खास थीम भी तय की जाती है। इस साल की थीम ‘‘प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण की समस्या का समाधान है।‘‘ कार्यक्रम के दौरान बताया गया की पर्यावरण को बचाने का काम हम अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। कोशिश करें कि साल में एक पौधा जरुर लगाएं। बिजली या पानी का दुरुपयोग न करें। किसी भी तालाब या नदी को दूषित न करें। प्लास्टिक का उपयोग बंद करें दें और इसकी जगह कागज या कपड़े के थैले का प्रयोग करें। (Under Forest Range Fingeshwar)
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री लोकेश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, श्री विकास तिवारी, अध्यक्ष कृषक सेवा सहकारी समिति राजिम एवं पूर्व महामंत्राी जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, श्री रामकुमार गोस्वामी, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी राजिम, श्री रामकुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि शासकीय राजीव लोजन महाविद्यालय राजिम, श्री जितेन्द्र सोनकर, पूर्व अध्यक्ष भा.ज.पा. गरियाबंद, श्री श्याम किशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि, श्री लखन सिन्हा, से.नि. रेंजर, श्री शिवराज देवांगन, अध्यक्ष पालक समिति, एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही साथ श्री संजय एक्का, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय राजिम, श्री शुभाष शर्मा, संकुल समन्वयक राजिम सदस्य एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपादन हेतु संयुक्त वनमंडलाधिकारी राजिम श्री उदय सिंह ठाकुर (स.व.सं.), वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुयश धर दीवान, वनक्षेत्रपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राजिम श्री चित्रकुमार कंवर, उपवनक्षेत्रपाल एवं परिसर रक्षी बासीन श्री टोमन लाल साहू, वनरक्षक एवं समस्त वन अमलों का विशेष योगदान रहा ।(Under Forest Range Fingeshwar)