देखें वीडियो : यूक्रेन के राजदूत कहा – महाशिवरात्रि पर भगवान शिव से प्रार्थना करें, इस युद्ध को शिव शंकर ही रोक सके है

न्यूज डेस्क : इस समय रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है इस दौरान यूक्रेन के राजदूत ने नागरिकों से कहा कि Maha Shivratri पर भगवान शिव से देश को बचाने के लिए प्रार्थना करें। जी हां, इस बात का वीडियो भी सामने आया है जिसको फेसबुक पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में यूक्रेन के राजदूत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज महाशिवरात्रि है और नागरिक मिलकर भगवान शिव से इस संकट से बचाने के लिए प्रार्थना करें।
देखिए Exclusive Video
यूक्रेन के राजदूत डॉ. Igor Polikha ने महाशिवरात्रि पर यह बात कही है जिसको लेकर हिंदू धर्म के लोग काफी उत्साहित हैं। पोलिखा ने यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है। उन्होंने कहा- हमारे बहुत सारे नागरिकों की मौतें हो रही हैं।
हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रूसी संघर्ष के परिणामस्वरूप पहले से ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं। बहुत दुखद हालातों में मुलाक़ात हो रही है।
पोलिखा ने कहा कि केवल महादेव ही हमें बचा सकते हैं। हर कोई अंततः 1 दिन महादेव के चरणों में सदा सदा के लिए नतमस्तक हो जाना है। गौरतलब है कि आज महाशिवरात्रि है जिसका जश्न हिंदू धर्म के लोग पूरी दुनिया में मना रहे हैं।
शिवालियों ने पूजा और प्रार्थनाएं चल रही हैं। ऐसे में आज के इस खास दिन पर यूक्रेन के राजदूत की यह अपील काफी मायने रखती है।