प्रदश मे मिले मंकी पॉक्स के दो मरीज ,,CRPF के दो जवानों का भेजा गया सैंपल….

मंकीपॉक्स का असर धीरे-धीरे अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में दो केस सामने आये हैं। दोनो मरीजो को फिलहाल एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।( Two patients of monkey pox found in the state, samples of two CRPF jawans were sent )
read more:जिला अस्पताल में लाइट नहीं होने के कारण, मोबाईल का टोर्च जलाकर किया जा रहा इलाज, पढ़िए यह खबर…
जानकारी के अनुसार दो मरीजो को किरंदुल से जगदलपुर मेडिकल कॉलज लाया गया है।उत्तरप्रदेश से लौटे जवानो में भी स्किन की प्रॉबलम देखी गई इसिलिए, दोनो जवानो का सैंपल रायपुर टेस्ट के लए भेज दिया गया है|( Two patients of monkey pox found in the state, samples of two CRPF jawans were sent )
read more:अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
सैंपल की जानकारी देते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताय UP से आने आने के बाद जवानो में त्वचा की समस्या देखी जा रही थी। इस वजह से हमने उनके सैंपल भेजते हुए, उन्हे आराम का सुझाव दिया है।