कोरोनाब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ में कोरोना के फिर मिले दो नये मरीज,एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजेटिव
छत्तीसगढ़ में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज कोरबा से मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दो मरीजों में एक प्रवासी मजदूर और दूसरी एक 23 साल की युवती है। दोनों मरीज अलग-अलग विकासखंड से मिले हैं। एक मरीज प्रवासी मजदूर है, जो करतला ब्लाक के बताती गांव में क्वारंटीन सेंटर में रह रहा था, कुछ दिन पहले ही वो वापस छत्तीसगढ़ लौटा था। वहीं दूसरी 23 साल की युवती है, जो कटघोरा ब्लाक की रहने वाली है। ये कटघोरा बस्ती की रहने वाली है। लिहाजा उस क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अब गहरा गया है। लगातार चल रहे टेस्ट के आधार पर इस युवती में संक्रमण की पहचान हुई है।