मोबाइल लूट और स्नैचिंग में हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चार फोन और हथियार…

रायपुर: मोबाइल लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से मारपीट, लूट और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर थाना की संयुक्त टीम ने की। घटना थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के लालपुर ब्रिज और प्रियदर्शनी नगर के पास हुई थी, जहाँ आरोपियों ने चाकू दिखाकर राहगीरों से मोबाइल लूटे थे। आरोपियों की पहचान सुधीर जगत (30) निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाइंस, और चाहत सेन (23) निवासी पचपेढ़ी धरम नगर, थाना टिकरापारा रायपुर के रूप में हुई। सुधीर जगत हिस्ट्रीशीटर है और पहले जेल भी जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, 9 सितंबर को रूपेश साहू, जो एशियन मेट्रेस में सेल्स मैनेजर हैं, लालपुर ब्रिज के पास मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका फोन छीन लिया। इसी तरह, 8 सितंबर की रात डिकेश्वर साहू, जो जोमैटो में डिलीवरी बॉय हैं, अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के पास चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने की वारदात का शिकार बने। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ क्रमशः अपराध क्रमांक 218/25 और 220/25 दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते ने टीम को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

जांच में टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद मध्य रायपुर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, और एक चाकू बरामद किया गया। जप्त माल की कीमत करीब 1,00,000 रुपये बताई गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो और मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2), 3(5) तथा 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस मामले में निरीक्षक अविनाश सिंह, प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, आर. दिलीप जांगडे, बोधेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विकास क्षत्री, मनोज सिंह, और थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक लखेश गंगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत साझा करें। साथ ही सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं तथा अन्य घटनाओं से जुड़े आरोपियों की तलाश जारी है।