क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

50 लीटर देशी महुआ शराब और 4 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

थाना पांडुका में 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार एवं थाना फिंगेश्वर मे 04 किलो ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद: जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में लगातार गरियाबंद पुलिस को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हो रही है आज शराब एवं गांजा के दो अलग-अलग मामलों में तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी पांडुका निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिल की ग्राम पोंड में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से देसी महुआ शराब का बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना तस्दीक पर हमारा स्टाफ के साथ घटनास्थल पर रवाना हुआ जहां पर एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से देशी महुआ शराब का बिक्री कर रहा था।

उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम डागेश्वर पिता लक्ष्मण कंवर उम्र 23 वर्ष निवासी पोंड जिला गरियाबंद बताया आरोपी के घर का तलाशी लेने पर 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया, आरोपी का कृत अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

क्रमशः थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना मिल की एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ बिक्री हेतु कोसमखुंटा हाई स्कूल रोड जामगांव के पास ग्राहक तलाश कर रहा है, मुखबिर से बताए गए हुलिया के आधार पर थाना से टीम गठित कर बताए गए घटना स्थल पर रवाना हुआ जहां पर उक्त संदेही को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा , उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर 04 किलो गांजा कीमती लगभग 80,000 रुपए गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया। गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का वैध कागजात होना नहीं बताया उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना पांडुका से थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल राम साहू, प्रधान आरक्षक पवन सेन, आरक्षक रामकुमार खैरवार, महिला आरक्षक परमेश्वरी साहू की भूमिका सराहनी रहा। थाना थाना फिंगेश्वर उप निरीक्षक जितेंद्र विजयवार, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ की भूमिका सराहनी रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button