वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध जुआ, सटटा, शराब पर लगातार कायर्वाही के निदेर्श पर एवं चैकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में चैकी करहीबाजार पुलिस द्वारा दिनांक 21.11.2022 को उक्त कायर्वाही की गई है-
Read More : CG NEWS: धान खरीदी का आंकड़ा 10 लाख मीट्रिक टन के पार, किसानों को 2100 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान…
- आरोपी राहुल कुमार मेहर पिता अशोक मेहर उम्र 21 साल साकिन डिपरापारा करहीबाजार चैकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार छ.ग. को इसकेे घर आंगन परछी करहीबाजार को घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखे एक पीला सफेद थैला में रखे 31 पांव देशी प्लेन शराब प्रत्येक पांव म 180 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल 5.580 बल्क लीटर कीमती 2480/रू. मिलने पर आरोपी राहुल कुमार मेहर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कायर्वाही की गई। (Two accused arrested)
- आरोपी सोमू उफर् सोनू अंजान पिता उत्तरा कुमार अंजान उम्र 22 साल करहीबाजार मेकरी रोड
डिपरापारा चैकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) को ग्राम करहीबाजार आरोपी का घर अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला अंदर 31 देशी प्लेन शराब प्रत्येक
पांव में 180 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल 5.580 बल्क लीटर कीमती 2480/रू. मिलने पर आरोपी सोमू उफर् सोनू अंजान को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कायर्वाही की गई। इस कायर्वाही में सउनि मालिक राम भारद्वाज, प्र.आर. वरूण कुमार साहू, आरक्षक वेदप्रकाश मरावी, डोरीलाल कटकवार, सायबर सेल बलौदाबाजार से ओंकार राजपूत, नरेश खुंटे, अशरद खान, एवं महिला आरक्षक का विशेष योगदान रहा।(Two accused arrested)