
रायपुर ब्रेकिंग : नारायणपुर जिले में मलेरिया को महामारी घोषित किये जाने पर बोले टीएस सिंहदेव
कहा- ऐसी कोई बात नही है..मलेरिया कंट्रोल में है समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित हुआ है
मलेरिया मुक्त बस्तर के संबंध में इसमें कहा गया है कि नारायणपुर जिले में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है.(TS Singhdev)
इसे खंडन करने के लिए मैं आया हूं आंकड़े प्रकाशित हुए उसे देखेंगे कि पूरे बस्तर संभाग में लगभग 40% लोगों में लक्षण पाए गए हैमलेरिया मुक्त बस्तर में अगर सफलता हासिल हुई है तो सराहनीय है.
read also-अचानक करोड़पति बन गए इस बैंक के ग्राहक, कहीं आपका भी तो नहीं है यहां खाता, फटाफट चेक करें अकाउंट
नारायणपुर जैसे दुर्गम क्षेत्र जहां आने जाने में परेशानियां है वहां अगर 64% से घटकर 14% लाया गया है तो कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है.(TS Singhdev)
read also-रायपुर-मुख्यमंत्री और विधायक भूलन द मेज फिल्म देखने पहुंचे,जाने क्यों की टैक्स-फ्री का घोषणा