छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
ट्रक ओवर लोड होने से, हिट होकर लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर…
कोरबा: जिले की कुसमुंडा खदान में आज गुरुवार की तड़के सुबह मिट्टी लोड ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। काफी मशकत के बाद ट्रक में लगे आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया ओवर हिट से आग लगना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी गोदावरी ओवर बर्डन का कार्य करती है, जिसके तहत खदान से मिट्टी कटिंग कर डंपिंग यार्ड में डंप करती है। ऐसे ही कार्य में लगी एक ट्रक के केबिन में गुरुवार की तड़के सुबह आग लग गई। इधर देखते-देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।