Trouble arrived due to heavy rain भारी बारिश से मुसीबत का आगमन ! प्रदेश के कई गांव बने टापू , प्रदेश की नदियां और नाले मार रही हैं उफ़ान
Trouble arrived due to heavy rain छत्तीसगढ़ में हुई झमाझम बारिश के असर से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गया है। प्रदेश की नदियां उफ़ान मार रही हैं। बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिल रहा है। जिले की शिवनाथ, हाफ और सुरही नदियां अपने पूरे शबाब पर बह रही हैं। बाढ़ से नदी किनारे बसे गांवों में 20 से ज्यादा घर नदी में डूबे। शिवनाथ नदी किनारे सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
read more:स्टील फैक्ट्री में आयकर का छापा, 390 करोड़ की संपत्ति बरामद, कैश गिनने में लगे 13 घंटे
Trouble arrived due to heavy rainवहीं सकरी नदी ने मूसलाधार बारिश से अपना 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और करमसेन गांव बाढ़ से टापू बन गया है। उस गांव में 800 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। जिला प्रशासन लोगों से गांव छोड़ने की अपील कर रही है क्योंकी पूरा इलाका व गांव जलमग्न हो गया है।
जिसके कारण वहीं के कई गांव से संपर्क टूट गया है ,बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने राजस्व एवं अन्य विभागों को रेस्क्यू कार्य में लगाया है।