बड़ी खबर

sunday special- मशरुम को जब इस जबरदस्त अंदाज़ से बनाएँगे तो खुशबू सूंघ कर पड़ोसी भी भागे चले आएंगे

RJ NEWS- भारतीय सब्जियां और रेसिपी तो आप हर रोज खाते ही है और पसंद भी करते हैं। आज आप इस पोस्ट में मशरूम की सब्जी बनाने के बारे में जानेंगे। मशरूम सेहत के लिए फायदेमंद है ही, लेकिन खाने में भी इसका कोई जवाब नहीं। अगर आपने पहले कभी मशरूम की सब्जी खाई है तो आप इसके स्वाद से भलीभांति वाकिफ होंगे।

आज हम मशरूम की सब्जी बनाने की विधि बता रहे हैं। आप ध्यान से इस तरीके को पड़े तभी आप घर पर स्वादिष्ट मशरूम की सब्जी बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और बहुत कम मसालों में बन कर सब्जी तैयार हो जाती है। सर्दियों के दिनों में सब्जी मार्केट में मशरूम आसानी से मिल जाता है।

तो चलिए देर ना करते हुए पता करते हैं। इस रेसिपी को परिवार वालों में परोसे तो छोटे बच्चों से लेकर घर के बड़े सदस्य भी उंगलिया चाट पोछकर खाएंगे। नीचे दी गई सामग्री और तरीके को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़ें।

Matar Mushroom Sabji

आवश्यक सामग्री

मशरूम 250 ग्राम

अदरक लहसुन का पेस्ट १ चम्मच

टमाटर प्यूरी 1 कप

हरी मिर्च – 2 कटी हुई

प्याज का पेस्ट 1 चम्मच

जीरा- 1 छोटा चम्मच

तेजपत्ता 1

हल्दी पाउडर – 1 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

धनिया पाउडर 1 चम्मच

गरम मसाला – १ चम्मच

हरा धनिया थोड़ा सा

तेल 2 बडे चम्मच

नमक स्वाद अनुसार

सब्जी ऐसी जो भूख को बढ़ा दे स्वाद ऐसा जो मुहँ से ना जाये| Mushroom Do Pyaaz  | MUSHROOMHealthy Recipe - YouTube

तरीका

मशरूम की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को साफ करके १ कटोरी गुनगुना गर्म पानी में डालें और कुछ देर छोड़ दे। अब मशरुम को स्लाइस में काट लें। अब एक पैन में तेल डालकर गर्म होने दे, जब तेल गरम हो जाए तब तेल में जीरा, तेजपत्ता और कटी हुई हरी मिर्च डालकर चटकने तक भूनें।

मशरुम को जब इस जबरदस्त अंदाज़ से बनाएँगे तो खुशबू सूंघ कर पडोसी भी भागे चले  आएंगे mushroom - YouTube

अब इसमें प्याज का पेस्ट डालकर 1 मिनट के लिए भूनें, फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर इसे भी चम्मच से मिलाते हुए 1 मिनट भूनें। मसालों से खुशबू आने लगे तब टमाटर प्यूरी डालकर मिला दें। अब इसमें हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मीडियम आंच पर तब तक पकाएं जब तक तेल किनारों से दिखाई ना दे।

तेल किनारों पर आ जाए तब समझिए मसाले अच्छी तरह पक चुके है। अब इसमें मशरूम डालकर 1 मिनट मिलाते हुए पकाएं। अब ग्रेवी के लिए १ गिलास पानी डाले और साथ में गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिला दें। अब मीडियम आंच पर 4-5 मिनट पकने दे।

तय समय बाद गैस बंद कर दें, मशरुम कि सब्जी बनकर तैयार है परोसने के लिए। इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ परिवार वालों में गरमागरम परोसें।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button