
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस आरक्षक की गंदी करतूत सामने आई है। आरक्षक अपने सरकारी क्वार्टर में लड़की को लेकर उसके साथ कई घंटे कमरे में साथ रहा। इस दौरान अचानक लड़की की आवाज सुनकर जब लोग वहां आए तो हैरान ही रह गए। इसके बाद भड़के लोगों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। (constable and girl sex in govt quarter)
READ ALSO-CG BREAKING : नर्स को बंधक बनाकर 5 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, हाथ-
constable and girl sex in govt quarter : लोगों की माने तो पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक गाजेंद्र बडरिया सरकारी क्वार्टर में लड़की को लाकर उसके साथ रंगरलियां मना रहा था। जानकारी लगते ही लोगों ने इसका विरोध किया तो आरक्षक लड़की को बाइक में लेकर भाग गया। इस दौरान आरक्षक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलते हुए तीन चार लोगों को ठोकर मार दी। इससे भड़के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। करीब 3 घंटे तक पोरसा थाने के बाहर जुटे सैकड़ों लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
READ ALSO-BREAKING: 35 हजार का यह शानदार स्मार्टफोन 6 हजार रुपये से कम में मिल रहा है,
constable and girl sex in govt quarter : लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और गंदी सूरत सामने आई है। शिकायत के बाद भी लापरवाह आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं लोगों ने आरक्षक पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। एसडीओपी का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (constable and girl sex in govt quarter)
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…