छत्तीसगढ़बड़ी खबर

संकुल केंद्र लोहरसी में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रशिक्षण में राज्यपाल सम्मान से पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी का संकुल के शिक्षकों ने किया सम्मान

गरियाबंद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार संकुल स्रोत केंद्र लोहरसी में सात प्राथमिक एवं पांच पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वय लक्ष्मीकांत तिवारी ,मुकेश यादव,आभा गंधर्व द्वारा चित्रों पर चर्चा, समुदाय की ओर से स्कूलों में किन क्षेत्रों में सहयोग दिया सकता हैं, विद्यार्थी विकास सूचकांक के उपयोग निरीक्षण, उन्मुखीकरण कार्ययोजना,शाला निरीक्षण से सम्बंधित रोल प्ले,एसएमसी सदस्यों का क्षमता विकास, मूलभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल विकास, बस्तविहीन शनिवार, शाला विकास योजना,शिक्षा में सुधार हेतु संकल्प,बेहतरीन कार्य आदि विषयों पर बहुत विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी प्रशिक्षण में दिया गया।

Read More : BIG BREAKING: खेत में काम कर रहे पति को पहले बंधक बनाया, फिर 6 बदमाश बारी-बारी से उसकी पत्नी से दुष्कर्म करते रहे, जाने पूरा मामला

Training of School Management- प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल प्राचार्य के एल कंवर,समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा, वरिष्ठ प्रधान पाठक खेमुराम सिन्हा, चम्पूलाल घोघरे के उपस्थिति में विद्यादायिनी मां सरस्वती के पूजा अर्चना के हुआ। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस राज्यपाल सम्मान 2021 से पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी का वरिष्ट व्याख्याता एम एल ध्रुव,रविकुमार अग्रवार, संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा एवं संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा शाल,श्रीफल ,कलम भेट कर सम्मान किया गया।भागचंद चतुर्वेदी द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया एवं पालक,बालक,शिक्षक,एस एमसी के सहयोग से शासन के मंशा अनुरूप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने आह्वान किया गया।

Read More: इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Training of School Management- प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस विकास खण्ड स्रोत समन्यवक टिकेंद्र कुमार यदु का आगमन हुआ, टिकेंद्र यदु स्रोत समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण के महत्व से पालको को अवगत कराकर विद्यालय से जोड़ने पर बल दिया गया ताकि बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके।प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक अपनी शालाओ में एसएमसी सदस्यों को 29एवं 30 को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण देंगे।जिससे सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।उक्त प्रशिक्षण में चम्पूलाल घोघरे, खेमुराम सिन्हा, धुन्नालाल देवदास,रुपसिंह नेताम,रेखराम निषाद, ईश्वरी साहू,नुमेश कुमार कंवर,रुपसिंह दीवान, हीरासिंह यादव,दीनू राम निषाद,भूपेंद्र श्रीवास, तातू राम साहू,देवेंद्र साहू,मनोज पटेल,दशरथ डेकर,मनीषा ठाकुर,धनमत नेताम,वीणा ध्रुव, वेदलता , गायत्री साहू,टिकेश्वर साहू शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button