CG NEWS: पौनी पासारी को सरपंच समेत ग्राम प्रधानों द्वारा रोकने पर गिधपुरी थाने में सरपंच समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया…

बलौदाबाजार । पलारी विकासखंड के ग्राम भवानीपुर निवासी रोहणी बाई साहू पति लखनलाल साहू ने प्रेस को बताया कि उसके परिवार द्वारा 6 जून को गाव के तिजउ पिता घसिया एवं अन्य लोग से बाद विवाद हो गया थी जिसकी सुचना उसने पुलिस थाना गिधपुरी को दी थी जिस पर थाना द्वारा उचित कार्यवाही किया गया । उस संबंध में ग्राम में बैठक कर गांव के मुखिया गण सहित सरपंच नारायण निषाद ने उनका ग्राम से रोजी मजदुरी पौनी पसारी बंद कर दिया और कहा है कि हमारे गाव मे नियम कायदा कानून बना हुआ है उसे आप लोग उसे तोड़कर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये हो पुलिस वाला क्या उखाड लेगा और तुम लोग को गाव में रहना है तो हमारी बात मानो नहीं तो गावं से तुम लोग को रोजी ,मजदुरी, पौनी पसारी आदि सब बंद कर गांव से भगा दुंगा एवं ज्यादा होगा तो तुम्हारे परिवार को मारपीट करवा दूंगा । मेरे द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज के चलते मेरे को गाव मे कोई रोजी मजदुरी एवं बातचीत भी नहीं कर रहे है और कोई व्यक्ति बात करते है तो रोक लगाया जाता है जिसके चलते मेरे से कोई बात नहीं करता एवं मजदुरी पर नहीं ले जा रहे न ही धान काटने के लिए हार्वेस्टर को बुलाया उसने भी ग्राम से बहिष्कृत हो कह कर धान काटने नही आया और मुझे ग्राम प्रमुखों द्वारा दंड स्वरूप 2100 रुपये जुर्माना लगाया गया । (Told in the station in-charge)
उन्होंने आगे बताया कि ग्राम प्रमुखों की मनमानी के कारण उनका जीना दूभर हो गया है वे डर के साये में रह रहे है । इस संबंध में प्रार्थी द्वारा ग्राम प्रमुखों सहित सरपंच द्वारा पौनी पसारी बंद करने पर थाना गिधपुरी में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर थाना प्रभारी नरेश कांगे द्वारा ग्राम के 7 व्यक्ति मुखीराम साहू पिता मानसिंह साहू, सेवक पिता धनीराम साहू, दिलेश पिता रामचरण ध्रुव , मोती पिता गांधी गोड़, धनेश पिता तिजाऊ साहू, सोनसाय पिता साधुराम साहू,तिजाऊ पिता घसिया साहू सहित सरपंच नारायण निषाद पर प्रतिबंधात्मक करवाई करते हुये उस पर धारा 107,16 के तहत कारवाही की गई । (Told in the station in-charge)
read also-CG NEWS: शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की भर्ती एक दिसंबर से…
थाना प्रभारी में बताया
इस संबंध में थाना प्रभारी नरेश कांगे से पूछने पर बताया कि ग्राम भवानीपुर में कुछ ग्राम प्रमुखों द्वारा एक व्यक्ति के परिवार को ग्राम की बात नही मानने पर उसको बहिष्कृत कर दिया गया था जिस पर जाँच कर ग्राम के सरपंच सहित 7 व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
- छुईखदान में फिल्मी अंदाज में चोरी: ज्वेलरी शॉप से 5 किलो चांदी पार, CCTV में कैद नकाबपोश चोर…
- टिकरापारा में अवैध महुआ शराब की बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार…
- TS सिंहदेव का बड़ा बयान: बोले– मुख्यमंत्री बनने की इच्छा सबकी होती है, लेकिन फैसला पार्टी का होगा
- IIIT रायपुर AI अश्लील फोटो कांड: एआई से 36 छात्राओं की बनाई फर्जी तस्वीरें, पुलिस ने आरोपी छात्र को बिलासपुर से किया गिरफ्तार…
- साय कैबिनेट की आज अहम बैठक: धान खरीदी नीति को मिल सकती है मंजूरी, राज्योत्सव की तैयारियों पर भी होगी चर्चा…