BREAKING: दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, युवक ने पत्नी-बच्चों समेत पांच को जिंदा जलाया

जालंधर – पंजाब के जालंधर के महितपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी एक युवक ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। इस संबंध में एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने कहा कि हत्या का आरोपी दामाद काली फरार है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (youth burnt five alive)
READ ALSO-Big Breaking: 46 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती का हुआ ऐलान, प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
मामला गांव बीठला का है। जानकारी के अनुसार, बीठला की महिला की शादी खुरशैदपुर के युवक से हुई थी। दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते महिला अपने मायके आई हुई थी। सोमवार रात को उसका पति उसे लेने आया था। हालांकि बाद में रात को सोते समय उसने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर की मौत हो गई। (youth burnt five alive)
READ ALSO-खुशखबरी ! आ गया हैं सोना-चांदी खरीदने का सही समय, फटाफट जानिए आज का तजा भाव ?
सोमवार रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो काली ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगने और चीख-पुकार का भी काली को तरस नहीं आया। अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया। पड़ोसियों के मुताबिक काली ने आग लगाने के बाद चिल्लाते हुए कहा कि मैंने ही आग लगाई है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…