
जिशान खान प्रतापपुर /विकास खंड के ग्राम पंचायत झीगादोहर के आश्रित ग्राम पंडरी डांड के प्राथमिक शाला का हेड मास्टर प्रदीप तिर्की शराब पीकर स्कूल पहुंच गया था जिसकी जानकारी गांव वालो को लगी गांव वाले तत्काल इसकी सुचना शिक्षा मंत्री के जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिहदेव को फोन के माध्यम से दिया
जिस सिहदेव ने प्रतापपुर बीईवो मुनु धुर्वे को जांच हेतु स्कूल भेजा जिसपर बीईवो ने प्रदीप तिर्की को शराब के नशे मे पाया गांव वालो और बच्चों को बयान लेकर वाटसफ के माध्यम से प्रतिवेदन भेजा प्रतिवेदन के अधार पर शिक्षक प्रदीप तिर्की को निलबिंत करके निलंबन अवधि उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी ओडगी संलग्न कर दिया गांव वाले शराबी शिक्षक के उपर कार्यवाही के लिए कुमार सिहदेव का धन्यवाद किया है शिक्षा के मंदीर पर शिक्षकों का ऐ हरकत काफी शर्मनाक है