
tied to a tree कानपुर के एक गांव में बेटे के शराब पीने से नाराज पिता ने उसे पेड़ से बांध दिया। बेटा पेड़ से बंधे-बंधे अचेत हो गया तो पड़ोसी ने बड़े भाई को सूचना दी। पिता और भाइयों ने जाकर देखा तो युवक मर चुका था।
यूपी के कानपुर के बिधनू क्षेत्र के धीरपुर गांव बिधनू में पिता ने शराब पीकर आए बेटे को रविवार रात पेड़ से बांध दिया। सोमवार सुबह पड़ोसी ने अचेत देखा तो युवक के बड़े भाई को सूचना दी। जब उसे पेड़ से खोला गया तो वह मर चुका था। पिता की हरकत से नाराज बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़े Viral video : ट्रैक्टर चला कर अपनी मंडप में पहुंची दुल्हन, गांव वाले देखते रह गए, देखे वीडियो
tied to a tree धीरपुर गांव निवासी बबलू तोमर (22) मजदूरी करता था। रविवार रात को वह नौबस्ता में मजदूरी करने के बाद रुपये लेकर साथ में मजदूरी करने वाले केशव के साथ निकल आया। केशव गांव पहुंच गया मगर बबलू ने ठेके पर शराब पी। एक ढाबे पर रात साढ़े नौ बजे खाना खाया। नशे में गांव में घुसते ही बबलू ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने अपने कपड़े उतार दिए और घर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर पिता इकबाल सिंह तोमर को गुस्सा आ गया। वह एक रस्सी लेकर आए और बबलू को घर के पास बने बेरी के पेड़ से बांध दिया।
इस दौरान उसे थप्पड़ भी मारे। उसके बाद 50 मीटर दूरी पर एक टट्टर के नीचे वह खुद सो गए। सोमवार सुबह पड़ोसी रामकुमार ने पेड़ से बंधे बबलू को अचेत देखा। उसकी गर्दन एक तरफ झुकी हुई थी। रामकुमार ने खेतों में काम कर रहे बबलू के बड़े भाई ऋषि सिंह तोमर को जानकारी दी। ऋषि भागते हुए आया और फिर पिता को बताया। दोनों ने बबलू को पेड़ से खोला। काफी प्रयास के बाद भी शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।