आज फिर बढ़ा सोने का दाम ,चांदी भी 1,000 रुपये से ज्यादा हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली: शादी के सीजन से पहले ही सोने-चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमत ने रफ्तार पकड़ ली है. आज मंगलवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दिख रही है वहीं, चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 409 रुपये महंगा हुआ है. एमसीएक्स पर आज सुबह बाजार खुलने पर सोना 52588.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी 1011.0 रुपये बढ़ोतरी के साथ 68305.00 पर ट्रेड कर रही है. बता दें कि पिछले हफ्ते से ही सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बुलियन मार्केट का क्या है हाल?
बुलियन मार्केट में भी आज सोने-चांदी (Gold Silver Price Up Today) की कीमत में तेजी दिख रही है. आज यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 48868 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 53310 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यहां 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44425 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 39983 रुपये पर ट्रेड कर रही है. वहीं, 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35540 रुपये पर पहुंच गया है.
सोने का आयात बढ़ा
बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था.