छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

आज वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस एवं वर्ल्ड रिस्टार्ट हार्ट डे के अवसर पर बाला जी मेडिकल कॉलेज में वर्क शॉप का आयोजन…

रायपुर: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, समाजशास्त्र विभाग, खेल विभाग, एवं लायंस क्लब समर्पण के संयुक्त तत्त्वावधान में आज वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस एवं वर्ल्ड रिस्टार्ट हार्ट डे के अवसर पर शास. जे एन .एम. मेडिकल कॉलेज और बालाजी मेडिकल कॉलेज रायपुर के सहयोग से वर्क शॉप का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय की 100 छात्राओं को कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन की ट्रेनिंग बाला जी मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर के द्वारा दी गई।

चेस्ट कंप्रेशन के द्वारा किस प्रकार एक हार्ट अटैक के मरीज को बचाया जा सकता है इस बात की जानकारी छात्रों को दी गई। किस प्रकार चेस्ट कंप्रेशन के द्वारा हार्ट अटैक के मरीज को बचाया जा सकता है इस बात की जानकारी दी गई।

मेडिकल कॉलेज रायपुर एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट की हेड डॉ जया लालवानी ने बताया कि प्रतिदिन एक लाख में से 4 000 लोगों की मौत कार्डियक अरेस्ट से होती है। जिनमे से 90% मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो जाती है।

70% लोगों की जान बचाई जा सकती है यदि कार्डियक अरेस्ट की स्थिति आने पर मरीज को 4 मिनट तक सीपीआर दिया जाए, 1 मिनट की देरी होने पर मृत्यु की संभावना 10% बढ़ जाती है। इस संबंध में छात्राओं को जागरुक किया गया एवं सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गई।

यह ट्रेनिंग डॉ जया ललवानी, डॉ अनिल दुबे ,डॉ,रीमा वाधवा, डॉ नीरज अग्रवाल सादिया डॉ सदिया डॉ स्वप्निल, डॉ हिमाली दोषी द्वारा छात्राओं को दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल विशेष रूप से उपस्थित थी, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की संयोजक डॉ प्रीति शर्मा, डॉ वैभव आचार्य डॉ विनीता साहू, डॉ हेमलता साहू, समाजशास्त्र विभाग से डॉ मनीषा महापात्र, डॉ प्रमिला नागवंशी, के आलावा डॉ शिप्रा बनर्जी, डॉ नंदा गुरुद्वारा डॉ अनुभा झा, लायंस क्लब की अध्यक्ष सुलेखा मुखर्जी सचिव डॉ वंदना ठाकुर एवं सीमा गुप्ता आदि उपस्थित थे।

महाविद्यालय की छात्रावास एवं डे -स्कॉलर्स करीब 215 छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया। सभी ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली 100 छात्राओं को इंडियन रिससिटेशन काउंसिल फेडरेशन के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। छात्राओं ने ट्रेनिंग लेने में बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button