छत्तीसगढ़बिज़नेसबड़ी खबर

आज धनतेरस में बाजार रौनक, कई करोड़ की होगी खरीदी…

जांजगीर चांपा: धनतेरस व दीपावली के लिए बाजार सज गया है। ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, बर्तन और कपड़ा दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। व्यवसायी धनतेरस व दीपावली पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। कर्मचारियों को बोनस मिलने से बाजार में रौनक है। बड़ी संख्या में लोग दीपावली के पूर्व खरीददारी करने पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा। पर्व को लेकर कारोबारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रतिष्ठानों को रंग – बिरंगे फूल, मालाओं के साथ झालर लाइटों से सजाया गया है। इस दिन बर्तन, सोना, चांदी, वाहन प्रापर्टी, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा सहित कोई भी वस्तु खरीदी करना शुभ और समृद्धि आती है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस पूजा के साथ पांच दिन का दीपावली पर्व आरंभ हो जाएगा। धनतेरस और दीपावली के लिए बाजार सजकर तैयार है।

ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण लेने लोग पहुंच रहे हैं। इसी तरह चांदी की पायल, बिछिया, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य आभूषण दुकानों में उपलब्ध हैं।

सोने में हार, झुमका, कंगन, रिंग, टाप्स, लटकन, रानी हार, सूंता, कटवा, कर्णपुूल, पुूलसंकरी, देवरहा अंगूठी, लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र, पायल, करधन, प्रतिमा, आक्सोडाइज ज्वेलरी सहित अन्य वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, सिंहासन, आड़ता, थाली, कलश, नारियल, श्रीयंत्र, जग सेट, डिनर सेट, आइसक्रीम बाक्स, इक्लियर मूर्ति सहित अन्य सभी वेरायटी के जेवरों की मांग है।

सराफा व्यवसायियों का कहना है कि इस बार भी अच्छा व्यवसाय होने की आशा है। कपड़ा दुकानों में शूट, घाघरा, चुनरी, पेंट, शर्ट, पैजामा कुर्ता, टी शर्ट, जींस आदि लेने लोग पहुंच रहे हैं। वहीं फैंसी साड़ी व सलवार शूट की पूछपरख अच्छी है। इलेक्ट्रानिक में टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि की पूछपरख बढ़ गई है, वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। झालर लाइट, वाल लैंप, मीरर लाइट, गेट लाइट की डिमांड है।

20 से 25 फीसदी बढ़े पटाखों के दाम दीपावली में खासकर बच्चे पटाखे जलाकर पर्व मनाते हैं, वहीं बड़े भी बच्चों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं। इसके चलते पर्व में पटाखे का महत्व बढ़ जाता है। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में पटाखे की दुकानें लग गई है। चीनी पटाखों पर प्रतिबंध का बाजारों में असर पडऩे लगा है। पटाखा दुकान संचालकों का कहना है कि दीपावली की खुशी को बढ़ाने के लिए बाजार में इस बार फैंसी 120 व 240 सहित कई आवाज के पटाखे उपलब्ध हैं। पिछले साल की तुलना में पटाखों के भाव में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button