जवाहर नगर बारसूर के नालियों की जाम होने से मोहल्लेवासियों मे बढने लगा परेशानियां

बारसूर। दंतेवाड़ा एक ओर जहां शासन एवं जिला प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ शौचालयों के उपयोग एवं साफ सफाई रखने के लिये प्रेरित कर रहा है। वही दूसरी ओर बारसूर नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति बरती जा रही उदासीनता एवं लापरवाही के कारण जगह जगह कचरे का ढ़ेर लगा है और सार्वजनिक नालियां गंदगी से अटकी पड़ी है। नगरवासियों के द्वारा इस अव्यवस्था के प्रति अनेक बार कई माध्यमों से आवाज उठाए जाने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई इस विषय में नहीं की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के द्वारा सफाई के मद में प्रतिमाह एक से दो लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है। सफाई व्यवस्था के प्रति नगर पंचायत की गंभीरता का पता इसी बात से भी चलता है कि नए सत्र के दो साल बीत जाने के बाद भी सफाई जवाहर नगर क्षेत्रों मे सफाई नहीं हो पाया है।
गलत नालियों के निर्माण से समस्या गंभीर – स्थापना काल से ही अंतिम निकास तय किए बगैर पूरे जवाहर नगरीय ठोटापारा क्षेत्र में इधर उधर विकास कार्यों के लिये उपलब्ध राशि को ठिकाने लगाने के लिए बेतरतीब नालियों का निर्माण करा दिया गया है जिससे गंदे पानी के निकास की समस्या और भी गंभीर हो गई है। गुमड़पोट मार्ग के किनारे कराया गया दोषपूर्ण नाली निर्माण आज भी अंतिम निकास की व्यवस्था न होने के कारण लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गंदे पानी एवं कचरे से भरी पड़ी है और प्रदूषण फैलाने का कार्य कर रही है। इस मार्ग पर नालियों का अंतिम निकास अवरूद्ध होने के कारण भरे गंदे पानी को निकालने के लिए नई बनी सीसी सडक़ को तोड़ा गया है। इसी प्रकार बारसूर नगर के वार्ड नं 1 से 15 तक मार्ग में पिछले वर्ष ही बनी सीसी सडक़ घटिया निर्माण के कारण टूट फूट कर ध्वस्त हो गई है और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। शहीद बारसूर में भी इसी प्रकार का गंदा पानी सड़कों पर नाली निर्माण नहीं होने से गंदगी से भरे रहने के कारण बह रहा है जिससे लोगो को आवागमन में भी परेशानी हो रही है।
जगह जगह लग रहा कूड़े का ढेर – नगर पंचायत बारसूर के द्वारा व्यवस्था एवं नगर की सफाई के लिए टेक्स के कर के रूप में प्रतिवर्ष राशि वसूल किए जाने के बाद भी नगरवासियों को सफाई सुविधा न मिलने के कारण परेशानी का सामना कर रहे है। नगर के कुछ क्षेत्रों में किये जाने वाले सफाई कार्य से एकत्रित होने वाले कचरे को भी नारीय क्षेत्र के अन्तर्गत कई स्थानों पर डंप किया जाता है जिसके कारण भी आस पास के लोगो को गंदगी एवं बदबू का सामना करना पड़ता है।
जवाहर नगर की नाली सफाई व सीसी सडक़ के लिए वार्ड पार्षद सुश्री शंकाबती नाग कई इसकी आवाज परिषद बैठक में भी उठाया लेकिन अब तक नगर पंचायत बारसूर के द्वारा कोई जवाब नहीं आया न ही,इसके लिए अध्यक्ष नगर पंचायत,बारसूर के द्वारा कोई हल निकाला गया।
सफाई नहीं होने से शहर की सड़क पर कचरे का अंबार लगा हुआ है।