मायके जाने की जिद पर नाराज पति ने पत्नी का काटा नाक, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। पति की शराब पीने की आदत से परेशान विवाहिता ने जब मयके जाने की ज़िद की, तो नाराज़ पति ने पत्नी की नाक काट डाली. घटना के बाद आरोपी पति भाग निकला. भागते हुए पति ने पत्नी को मायके जाने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद घायल विवाहिता को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. होली के दिन ये घटना ग्वालियर के घाटीगांव थाना के पुल का पुरा इलाके में हुई. घाटीगांव पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
See Also: BIG BREAKING: ट्रेलर की चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्र की मौत, परीक्षा देने स्कूल जा रहा था स्कूल
दरअसल पुल का पुरा में रहने वाली 30 साल की मीना आदिवासी की उसके पति ने ही नाक काट डाली. पति प्रीतम आदिवासी शराब पीकर आता था, जब मीना विरोध करती, तो प्रीतम उसके साथ मारपीट करता था. होली के दिन भी प्रीतम शराब पीकर घर में झगड़ा करने लगा तो मीना ने अपने मायके जाने की ठान ली. जब मीना घर से बाहर जाने लगी, तो पति प्रीतम नाराज हो गया. मीना पर हमला कर दिया. जिससे उसकी नाक कट गई.
See Also: बुजुर्ग महिला के पैरों को काट कर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
इस हमले में मीना लहूलुहान हो गई. वही पति प्रीतम मीना को जान से मारने की धमकी देकर घर से भाग निकला. जाते-जाते प्रीतम ने मीना को धमकाया कि उसने इस बात की शिकायत पुलिस से की या मायके जाने की कोशिश की, तो उसकी जान ले लेगा. घटना के बाद लोगों ने घायल मीना को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. साथ ही पुलिस को भी खबर दी. घाटीगांव पुलिस ने आरोपी प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
खबरें और भी…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…