Raipur Match Tickets Online: इतने रुपए में मिलेगी रायपुर में होने वाले क्रिकेट मैच की टिकट, यहां से बुक कर सकेंगे ऑनलाइन
CG: विराट,रोहित, हार्दिक जैसे प्लेयर्स शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चौके-छक्के लगाएंगे। अब इस मैच के लिए टिकट बुकिंग व्यवस्था को तय कर लिया गया है। लोगों को पेटीएम के जरिए टिकट ऑनलाइन मिलेगा। 12 तारीख से इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा।
Read More: Sariya Cement price :औंधे मुँह गिरे सरिया-सीमेंट के दाम, जानें कितना सस्ता हुआ सरिया
Raipur Match Tickets Online टिकटों की कीमत
300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट
बताया गया कि मैदान में सुरक्षा के लिए 500 बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। वहीं, स्कूली छात्रों के लिए 1500 फ्री सीटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
Raipur Match Tickets Online: बता दें कि रायपुर कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भुरे ने मैच को लेकर एक बैठक ली थी। इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा। कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों को मैच के लिए शहर में भी पर्याप्त संख्या में टिकिट काउंटर बनाने का सुझाव दिया। बैठक में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, ज़िला पंचायत के सीईओ आकाश छिकारा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More: CG ke sabhi school band:छत्तीसगढ़ में कड़कती ठंड का कहर जारी, बंद हो सकते है राज्य के सभी स्कूल !
बैठक में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और ज़िला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बात की। स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ़्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगा दो गई है।
Raipur Match Tickets Online: मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए ज़रूरी तैयारियों पर भी बैठक में बात हुई। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था,पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज आदि लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई।