आकाशीय बिजली गिरने से तीन बंदर की मौत, पूरे रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार…
फिंगेश्वर : बीत रात आधी तुफान के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली से तीन बंदर की मौत हो और दो गंभीर रूप से घायल हैं। फिंगेश्वर से लगे ग्राम में कुण्डेल रात्रि 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम के पिकडी पेड़ पर बंदर सोये थे तभी अचानक बिजली गिरने से तीन बंदर की मौत हो गई । वहीं गंभीर बंदर को देवलाल चक्रधारी ने रात्रि में घर लाकर इलाज कराया। तो वहीं आज सुबह पूरे रीति रिवाज के साथ गांव में तीनो बंदर का अंतिम संस्कार किया। (Three monkeys died due to lightning)
read more:
जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिन्हा, पत्रकार देव प्रसाद बघेल, गोपी सिन्हा, अर्जुन दीवान, गोपी राम दीवान, डिलेश्वर चक्रधारी, अभिनन्दन चक्रधारी, गफार खान, गज्जू सिन्हा, खोलू, बसंत विश्वकर्मा, पवन यादव, सेवक राम, रमेश सिन्हा, देव लाल चक्रधारी, संतोष, साधू राम, शालिक, गोपाल, खेमचंद सिन्हा, सन्तु, पुनीत, नितेश, सागर, तीरथ दीवान, खेलन पुरेना, मुस्ताक खान, अरुण दीवान, कामता सिन्हा, उपस्थित थे । (Three monkeys died due to lightning)
read more: