बलौदाबाजार जिला के विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकापुर म विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन रखा गया है जिसमें खिलाड़ियों के लिए ना तो खाने के लिए उचित भोजन की व्यवस्था है और ना ही उपयुक्त उपचार की व्यवस्था है शासन-प्रशासन की उपयुक्त अव्यवस्था के कारण छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मैं भाग लेने वाले खिलाड़ी चोटिल होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
Read More : BREAKING : 10-12वीं की परीक्षा मामले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो प्राचार्यों को किया सस्पेंड
खिलाड़ियों द्वारा बताया जा रहा है कि खेल के आयोजन में हमने विगत 3 दिनों से विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल में भाग ले रहे हैं और प्रत्यय के दिन प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण किसी का हाथ में मोच आ जा रहे हैं किसी के गर्दन में मोच आ जा रहे और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के दौरान चोट आने की वजह से चल भी नहीं पा रहे इसके साथ ही हम सुबह घर से एक बार भोजन करके आते हैं और लगातार हमको खेल खिलाया जाता है दोपहर में हमें सिर्फ पोहा का नाश्ता दे दिया जाता है इससे स्पष्ट है कि भोजन की भी उचित व्यवस्था नहीं है.(CG Three girls hospitalized)
वही खिलाड़ियों के परिजनों मैं आक्रोश का भाव देखने को मिला है खिलाड़ियों के परिजन बता रहे हैं कि
हम अपने बच्चों को उचित व्यवस्था है करके और हमारा छत्तीसगढ़िया खेल है करके निश्चिंत होकर खेल खेलने के लिए भेजते हैं लेकिन खेल का जहां आयोजन हुआ है वहां ना तो उपयुक्त भोजन की व्यवस्था है और ना ही उपयुक्त प्राथमिक उपचार की अगर पहले से इस अव्यवस्था के बारे में हमें जानकारी होती तो हम कतई अपने बच्चों को ऐसे आयोजन में नहीं ढकेलते
फिलहाल तो हमारी बच्चियां अभी थोड़ी ठीक-ठाक है लेकिन अगर कुछ अनहोनी हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?
खिलाड़ियों और उनके परिजनों की चिंता जायज है क्योंकि जहां खेलों का आयोजन होता है वहां खिलाड़ियों के लिए अच्छी भोजन की व्यवस्था तथा खिलाड़ियों के लिए अच्छी उपचार की व्यवस्था होना अनिवार्य है और खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा गार्ड भी होना चाहिए.(CG Three girls hospitalized)