
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल CGPSC मेंस 2020 परीक्षा को संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अभी परीक्षा की आगामी तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि छात्रों को परीक्षा से 15 दिन पहले ही सूचित किया जाएगा। इस संबंध में CGPSC सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि CGPSC मेंस 2020 की परीक्षा 18 से 21 जून के बीच होनी थी। लेकिन अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ज्ञात हो कि CGPSC की ओर से 175 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 6 अप्रैल को जारी किया गया था।