फुंडरी बोदली इन्द्रावती में पुलिया निर्माण को लेकर हजारों ग्रामीण पहुंचे विरोध में…
बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रवती नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। इस पुल निर्माण का अब एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अचानक इंद्रवाती नदी के किनारे पहुंच गए और नारे बाजी के साथ विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। हालांकि अब भी ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। जवान ग्रामीणों को समझाईश देकर वापस लौटने कह रहे हैं।
बस्तर में इंद्रवती नदी पर फुंडरी में पुल निर्माण का काम किया जा रहा है। जिसका विरोध लगातार ग्रामीण कर रहे हैं। उनका मानना है कि पुल बन जाने से फोर्स उनके गांव में आकर उन्हें तंग करेगी। मंगलवार को सतवा, बांगोली समेत अबूझमाड़ इलाके के सैकड़ों ग्रामीण निर्माणाधीन पुल के पास पहुंच गए। जिन्होंने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इंद्रावती नदी पर पुल बनता है तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएगी। फोर्स गांव में घुसेगी। इलाके के ग्रामीणों को परेशान करेगी। झूठे नक्सल मामलों पर ग्रामीणों को फंसाया जाएगा। एनकाउंटर में ग्रामीणों को मारा जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है किपुल निर्माण का जो काम चल रहा है उसे फौरन रोक दिया जाए। इसके अलावा इंद्रावती नदी पार के गांव में स्कूल और आश्रम की व्यवस्था करवाएं। यदि पुल निर्माण का काम नहीं रोका जाता है तो ग्रामीण इसी तरह आंदोलन में डटे रहेंगे।