ट्रेन स्टॉपेज और स्टेशन की मांग पर उग्र आंदोलन, महिलाओं संग पटरी पर बैठे हजारों ग्रामीण…
सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में ट्रेन स्टॉपेज और रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। जिले के भदौरा गांव में स्टेशन की मांग को लेकर महिलाओं सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण पटरी पर बैठ गए हैं। स्थानीय नेता आनंद सिंह दद्दुआ के समर्थन में आंदोलन जारी है। आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कड़ी व्यवस्था की है। कई थानों के बल थाना प्रभारी सहित मौके पर मौजूद है।
दरअसल जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भदौरा गांव में कई वर्षों से सिंगरौली से कटनी सहित अन्य क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व में आंदोलन किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों द्वारा गर बार आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया जाता था। कई बार पत्राचार के बाद भी मांग पूरी न होने पर स्थानीय नेताओं के सहयोग से आज भदौरा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ आंदोलनकारी पटरी पर बैठ अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। समाचार के लिखे जाने तक ग्रामीण पटरी पर बैठे हुए थे।






