आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद किया जा सकता है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच डीआरएम ने ट्वीट कर यह बात कही है. DRM ने कहा है कि यदि चामुंडा देवी मंदिर नहीं हटाया जाता, तो स्टेशन को यात्री प्रयोग के लिए बंद किया जा सकता है. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बना ये मंदिर अवैध रूप से निर्मित है.
रेलवे ने जारी किया नोटिस
डीआरएम के इस रुख को लेकर भक्तों में आक्रोश है. उनका कहना है कि मंदिर हटाने को लेकर बेवजह के बहाने बनाए जा रहे हैं. जबकि रेलवे का कहना है कि मंदिर यात्रियों की आवाजाही में व्यवधान का कारण बनता है. साथ ही इसकी वजह से रेलगाड़ियों की रफ्तार भी कम हो जाती है. रेलवे ने मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए मंदिर प्रशासन को एक नोटिस भी दिया है.
कम करनी पड़ती है रफ्तार
आगरा रेल मंडल ने बताया कि मंदिर की वजह से रेलवे लाइन को वक्राकार किया गया है. परिणामस्वरूप कोई भी ट्रेन यहां से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गति से नहीं गुजर पाती. इतना ही नहीं, हाई स्पीड ट्रेनों को भी यहां से निकलने में देरी होती है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनका समय बर्बाद होता है. इसलिए मंदिर को कहीं और शिफ्ट किया जाना बेहद जरूरी है.