
रायगढ़ : सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटाउपाली से जल डालने वाली सड़क दुर्घटना घटित हुई है जिसमें जेल में निरुद्ध बंदी साला से मिलने के लिए जा रहे जीजा की पिकअप की ठोकर से सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। जबकि दो साल की बालिका इस हादसे में चमत्कारिक रूप से सकुशल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदा दास मानिकपुरी पिता सूरज दास उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भलोन्द्रा सरसींवा का निवासी हैं। बीते दिन गोविंदा अपने 2 वर्षीय बच्चे को साथ मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04जे डी 8135 में लेकर ग्राम सालर से सारंगढ़ जेल अपने साला से मुलाकात करने जा रहा था।
तभी ग्राम बटउपाली के समीप गुरुवार को सुबह 11 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 13 ए जी 6407 वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से ठोकर मार दिया। तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार गोविंद दूर छिटक गया। इसके चलते उसे गंभीर चोट आई। इधर दुर्घटना के बाद राजगीरों की मदद से डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने सारंगढ़ अस्पताल में उसका उपचार के लिए भर्ती कराया।
जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरो नेतत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिए। घटना में घायल गोविन्दा को परिजनों ने मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर में लेकर आए जहां आज उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई। भाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टमजी व कानूनी कार्रवाई को पूरा किया है और संबंधित थाना में डायरी भेजने की प्रक्रिया भी आरंभ कर चुकी है।