रायपुर: राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह Ajay Singh को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाया गया है। सिंह 1983 बैच के आईएएस IAS हैं। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद लंबे समय से खाली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.
जानिए कौन हैं अजय सिंह
अजय सिंह 1983 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं. बिलासपुर Bilaspur जिले के पंडरिया के रहने वाले अजय सिंह मध्य प्रदेश MP के समय हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के स्टेट टॉपर रह चुके हैँ. 2017 में रमन सरकार ने अजय सिंह को छत्तीसगढ़ का चीफ सेक्रेटरी बनाया था. मगर भूपेश बघेल सरकार ने मार्च 2018 में उन्हें हटाकर सुनील कुजूर को मुख्य सचिव बनाया था. हालांकि कुछ दिन बाद ही अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का वाइस चेयरमैन नियुक्त हो गए थे. उसके बाद इसी पद पर कार्य कर रहे थे.