Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर
शटर का लॉक तोड़कर चोर दुकान से ले उड़े, 4 लाख 50 हजार, शातिरों ने CCTV का DVR भी नहीं छोड़ा…

गौरेला: गौरेला थानाक्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके में खोडरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित किशन साहू जो किराना व्यवसायी है उसके घर मे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के द्वारा दुकान के सामने का शटर का लॉक तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए जहा पर गल्ले में रखा हुआ नगद ले उड़े।
उसके बाद चोरों ने दुकान के पीछे दरवाजे को तोडकर अंदर पहुँच गए। यहां घर की महिला सदस्य अलग अलग कमरे में सोई हुई थी जिसके बाद चोर उनके कमरे में पहुचे घर की महिला सदस्य के जाग जाने पर चोरों के द्वारा उनका मुंह दबाकर बंद कर दिया गया। शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देकर घर की छानबीन की। आरोपियों ने अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखा सोने और चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 4 लाख 50 को हजार बताई जा रही हैं अपने साथ ले उड़े।