जून 2023 के लिए Tiago, Tigor, Altroz, Harrier, और Safari पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है. ये डिस्काउंट पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट पर मौजूद है.
टियागो के पेट्रोल वेरिएंट के लिए ग्राहक अधिकतम 30,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक की कंज्यूमर स्कीम्स शामिल हैं.
दिलचस्प बात यह है कि CNG से चलने वाली Tiago पर अन्य की तुलना में 43,000 रुपये तक की अधिक छूट दी जा रही है. इसमें ₹30,000 तक की कंज्यूमर स्कीम्स डिस्काउंट, ₹10000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और ₹3,000 तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है.
ग्राहक टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 33,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसी तरह, CNG मॉडल पर कुल 48,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इन छूटों में टाटा टिगोर के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल दोनों के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट, कंज्यूमर स्काम्स और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.
Altroz
Tata Motors बेहद लोकप्रिय Altroz हैचबैक के पेट्रोल और डीजल वर्जन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हालांकि हाल ही में लॉन्च हुए अल्ट्रोज़ सीएनजी मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. XE और XE+ ट्रिम्स को छोड़कर पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि XE और XE+ ट्रिम्स पर कुल 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. दूसरी ओर टाटा अल्ट्रोज़ के सभी डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
हैरियर और सफारी
ग्राहक टाटा की हैरियर और सफारी एसयूवी पर अधिकतम 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये SUVs 25000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ आती हैं, जो सभी वेरिएंट पर लागू है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हैरियर या सफारी पर कोई कंज्यूमर बेनिफिट्स योजना नहीं है.