all indiaAutomobileNew Delhiछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरराज्यलाइफस्टाइल
FASTag: 15 अगस्त से टोल पर रुकने की झंझट से हो जायेंगे आजाद, होगा बड़ा बदलाव, जाने FASTag एनुअल पास की पूरी जानकारी…

FASTag Annual Pass: अगर आपको हर सफर में टोल प्लाजा की लंबी कतारें परेशान करती हैं, तो 15 अगस्त से आपकी यह टेंशन खत्म होने वाली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) लॉन्च कर रही है FASTag एनुअल पास, जिसके साथ आप सालभर टोल पर रुकने की झंझट से आजाद हो जाएंगे.
क्या है FASTag Annual Pass का गेम-प्लान?
- कीमत: ₹3000
- वैलिडिटी: पूरा 1 साल
- लिमिट: 200 ट्रिप (टोल क्रॉसिंग)
- इस पास के साथ आप केवल NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना कैश या अलग-अलग पेमेंट किए यात्रा कर पाएंगे.
ध्यान रहे: अगर 1 साल से पहले ही आपकी 200 ट्रिप पूरी हो जाती हैं, तो पास की वैधता वहीं खत्म हो जाएगी.
कैसे मिलेगा FASTag Annual Pass ?
- राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप में अपना वाहन नंबर और FASTag ID डालकर लॉगिन करें.FASTag Annual Pass ऑप्शन चुनें.
- ₹3000 का भुगतान करें.
- वेरिफिकेशन के बाद, आपका पास मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा.
- इस पास के साथ आपका सफर न सिर्फ स्मूथ होगा, बल्कि टोल प्लाजा पर लगने वाला इंतज़ार भी इतिहास बन जाएगा.