एजुकेशनक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ

पार्किंग को लेकर अवंती विहार में देर रात जमकर बवाल, 4 युवकों की गुंडई, पीड़ित पर मिर्ची पाउडर भी डाला..

रायपुर: पार्किंग को लेकर अवंती विहार में देर रात जमकर बवाल हुआ, जिसमें दो पक्षों के बीच सुबह चार बजे तक लाठी-डंडे चले. घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा थाना सीएसपी के साथ कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे.

घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है. अवंती विहार में पार्किंग विवाद पर चार युवकों ने मिलकर पहले युवक का सिर फोड़ दिया, फिर जख्म में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. जानकारी मिलने पर युवक के पक्ष के 40-50 लोग मौके पर पहुंचे, जिनसे बचने के लिए आरोपी घर में घुस गए. इसके बाद शुरू हुआ हंगामा सुबह लगभग चार बजे तक चला.

मनोज साहू की कार्यशैली पर सवाल

यह पहली बार नहीं है जब खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. दो दिन पहले भी एक युवती के साथ हुई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी की उदासीनता देखी गई थी. राजभवन के एक पीएसओ द्वारा युवती को पीटे जाने की घटना में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जबकि पीड़िता लगातार न्याय की मांग कर रही है.

प्रशासन पर उठते सवाल

अवंति विहार की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आचार संहिता लागू होने के बावजूद इतने लोग एकत्रित कैसे हुए? क्या खम्हारडीह थाना प्रभारी अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं? इन सवालों का जवाब पुलिस और प्रशासन को देना होगा. इस तरह की घटनाओं से न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा भी कम हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button