
CRIME NEWS: उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मेटल पार्क रोड आमरोड उरला में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी अमन ताम्रकार उर्फ चकरा पिता संतोष ताम्रकार उम्र 19 साल साकिन बुधवारी बाजार अशोका मार्ट बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 513/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को आज दिनॉंक 10.12.2023 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।