रायगढ़: ग्राम हालाहुली में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को खरसिया पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित कृपालु विश्वास (22 वर्ष) ने थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 दिसंबर की रात उसकी दुकान पर दो अंबदमाशों ने लूटपाट की। कृपालु विश्वास ने बताया कि उसका ग्राम हालाहुली के मुडापार तालाब के पास चॉकलेट और बिस्किट की दुकान है। 4 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे, रामतोष सिदार (निवासी पनझर) और उसका एक साथी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आए।
कालकर उसे डराया और दुकान में घुसकर उसकी जेब से ₹9,360 नकद लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खरसिया, निरीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस टीम के साथ तुरंत दबिश देकर आरोपी रामतोष सिदार पिता रतिराम सिदार उम्र 25 वर्ष मुल निवासी पनडार थाना कोतरारोड रायगढ हा० मु० हालाडुली थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ०म० से पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना कबूल किया प्रार्थी से लूटे गये 02 हजार रूपया एवं उपयोग किया गया एयरगन पिस्तौल, चाकु जप्त किया गया। एक आरोपी फरार है।
जब्त सामग्री
एयरगन और चाकू: घटना में इस्तेमाल किया गया
नकदी: ₹2000
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 723/2014 धारा 309(6), 331(4) BNS और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सउनि राजेश दर्शन, प्र० आर० 570 संजय मिंज, आ20 903 योगेश साहू आर0 677 विसोप सिंह, आर 259 अमित नट की अहम भूमिका रही। खरसिया पुलिस की की मुस्तैदी को एक बार फिर साबित किया है। रायगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संदेश दिया है।..