जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाते हुए हाथ साफ करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह का मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन दहाड़े सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना बढ़ रही थी, ज्यादातर करपावंड और परपा क्षेत्र के कई घरों में चोरों के द्वारा सूने मकान को दिन के समय निशाना बनाकर सोना-चांदी और नगदी रकम उड़ाने का एक ही तरीका अपनाया था।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा टीम का गठन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले वीडियो एवं आसपड़ोस से पूछताछ से आरोपियों की जानकारी ली गई।
पतासाजी के दौरान संदेही आरोपियों सोमराज सिग, जोबनप्रीत सिंग, शमशेर सिंग और इनके सरगना मंगल सिंग उर्फ मंगा का पता चलने पर इनके हाटकचोरा किराये के मकान में दबिश देकर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये सभी लोग ड्रायवरी और हेल्परी का काम करते हैं। पंजाब से 6-7 साल पहले यहां आकर बसे हुए हंै, साथ ही किराये के मकान में रह रहे थे।
पूछताछ में करपावंड क्षेत्र में सोमराज सिंग और मंगलसिंग ने सोना चांदी और नगदी रकम को चोरी करने व परपा क्षेत्र के गाँव करंजी में सोना चांदी और नगदी के अलावा बड़े पाराकोट में नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया।
सोमराज ने बताया -दोनों बाईक में घूम-घूमकर सूने मकानों में ताला तोडक़र चोरी करते थे। मंगल सिंग ताला तोडऩे में माहिर होने के साथ ही घर के अन्दर घुस घटना को अंजाम देता था और सोमराज सिंग घर के बाहर रहकर रेकी करता था, इन्हीं के रिश्तेदार चचेरे भाई जोबनप्रीत और शमशेर सिंग कार से गाँव में घूम घूमकर सूने मकान को निशाना बनाते थे।
पूछताछ में इनके द्वारा ग्राम तेलीमारेंगा में सोना-चांदी चोरी करना भी स्वीकार किया। गिरोह का सरगना मंगल सिंग उर्फ मंगा फरार है। जिसे जल्द पकड़ा जाएगा। गिरफ्तार आरोपीयों से तीन सोने का हार, दो सोने की चेन, लगभग 4 लाख 50 हजार रूपए और चांदी का पायजेप, कमर करधन, चांदी का अंगूठी 25 हजार रूपए, नगदी रकम 10 हजार, एक मोटर सायकल, 50 हजार, एक कार 1 लाख 6 लाख 50 हजार रूपये जब्त किया गया है।