खुलेआम झरने में kiss कर रहे थे युवक-युवती, रोमांस करते समय अचानक हुआ कुछ ऐसा…

नई दिल्ली– सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। ये कहा नहीं जा सकता कि कब क्या वायरल हो जाए। ऐसा देखा भी गया है कि कई बार रातों रात सोशल मीडिया के चलते लोग स्टार बन गए तो कई लोग बर्बाद भी हो गई। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कपल रोमांस करते नजर आ रहा है.(Young men and women)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक-युवती झरने के सामने टीले पर खड़े होकर एक दूसरे को किस करते हैं। इसके बाद जैसे ही युवती पानी में कूदने वाली होती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। वहीं, लड़का भी अपना नियंत्रण खो देता है और गिर जाता है। फिर अचानक वहां से कुत्ता भागने लगता है.
इस वायरल वीडियो को लेडी निशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही यह कैप्शन दिया है ’फॉल इन लव’। वहीं, अब तक इस वीडियो को 100 से अधिक रिट्वीट और 900 से अधिक लाइक मिले हैं.(Young men and women)