
धौलपुर शहर में सोमवार दोपहर धौलपुर बस स्टैंड पर एक युवक और उसके साथ आए एक बुजुर्ग की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से दोनों को पिटाई करने वाले लोगों के चंगुल से छुड़ाकर निहालगंज थाने ले जाया गया.
rad also- कृति सेनन ने वन पीस ड्रेस दिखाया हॉट अंदाज, ड्रेस देख मदहोश हुए फैन्स
बस स्टैंड पर पिटाई करने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को 2 दिन से युवक फोन करके परेशान कर रहा था, जिसको लेकर महिला ने शिकायत अपने परिजनों से कर दी. महिला की शिकायत पर उसके परिजनों ने महिला के जरिए फोन पर छेड़छाड़ कर रहे युवक को रोडवेज बस स्टैंड पर बुला लिया. एक बुजुर्ग के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे युवक ने जैसे ही महिला से बात करने की कोशिश की तो वहां मौजूद महिला के परिजनों ने युवक और उसके साथी को पकड़ लिया.
read also-बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग, बस जलकर हुई खाक देखें खौफनाक तस्वीर
आरोपी द्वारा महिला से फोन पर छेड़छाड़ किए जाने से नाराज महिला के परिजनों ने बस स्टैंड पर युवक और उसके साथ मौजूद बुजुर्ग की पिटाई कर दी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद निहालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक और बुजुर्ग को महिला के परिजनों से छुड़ाकर बस स्टैंड से राउंड अप कर लिया.
घटना के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस निहालगंज थाने ले गई. मामले को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामला महिला से जुड़ा होने की वजह से महिला और उसके परिजनों को शिकायत के लिए महिला थाने भेजा है. वहीं, पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है.