
young man was killed जिले के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम सिघौरा (तलवाटोला) में शुक्रवार को जादू टोना को लेकर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आपको को बता दे की लक्ष्मण सिंह भैना पुत्र जीवन सिंह (26) की बहन भूतहरी की शादी फुनगा में हुई थी। तबियत कुछ दिनों से ख़राब थी जिसके कारण बहन अपने मइके सिंघौरा में रहती थी। आपको आपको बता दे की लक्ष्मण के बहन की 6 दिन पाहिले ही मौत हुई थी लक्ष्मण को यह संदेह था की उसके बहन के ऊपर यशोदिया बाई ने जादू टोना किया था जिसके कारण उसके बहन की मृत्यु हुई थी।
read also- शराब दुकान में घुसकर कर्मचारियों की लाठी-डंडे से की पिटाई,चिल्हर को लेकर हुआ विवाद
young man was killed यशोदिया बाई अपने दो बच्चियों के साथ रोपा लगाने जा रही थी। लक्ष्मण सिंह मेड के पीछे छुपा था। लक्ष्मण सिंह ने यशोदिया बाई भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यशोदिया बाई के पति पटवारी सिंह एवं आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, तब तक आरोपी मौके से भाग गया। यशोदिया बाई के गर्दन में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई।मृतका के पति के ने वेंकटनगर चौकी पुलिस को सूचना दी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की और शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में पीएम कराया।