कार्यकर्ताओं के बीच कुमार सिंह देव,मिलकर जमकर मनाई होली

प्रतापपुर।होली के दूसरे दिन प्रतापपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव गोबर्धनपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और जमकर होली खेली।यहां सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया और फिर एक दूसरे को रंग लगा होली मनाई, सबने एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई,स्थानीय ग्रामीण भी आयोजन में शामिल थे।
गाँव के बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे जिन्होंने भी पूरे उत्साह से होली खेली।कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कुमार सिंह देव ने सबसे कहा कि इन चार सालों में शासन की कई योजनाएं आईं हैं जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है और सबकी आमदनी बढ़ी है,यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ में अनेक रंग दिखाई दे रहे हैं और सभी के त्योहार खुशनुमा हुए हैं।होली का पर्व आपस में भाई चारा और प्रेम सिखाता है,हमे हमेशा इस त्योहार से यही सीखना और उस पर अमल करना है ताकि गीला शिकवा न रहे और आपसी प्रेम बना रहे।आयोजन को सफल बनाने में सेक्टर प्रभारी रामविकास पटेल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, धनंजय कुशवाहा, सेक्टर प्रभारी ग्राम विकास पटेल,देव कुमार पांडे ,नेहरू पटेल, प्रवेश पटेल, जीतू यादव ,इंद्रदेव पांडे, विश्वजीत ,उदय वर्मा ,राजकुमार, बाबूलाल यादव,मुरली पटेल व अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी…
- लोन दिलाने के नाम पर मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…
- बीजापुर में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते पकड़े गए, पुलिस ने लिया एक्शन…
- ED पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, कांग्रेस नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क सक्रिय, नाबालिग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच…
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त….