इंदौर में महिला कबड्डी लीग ट्रॉफी का अनावरण, दुबई में होगा टूर्नामेंट
दुबई में 16 जून से होने जा रही महिला कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) की ट्रॉफी का अनावरण रविवार को इंदौर में किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 16 जून से 27 जून तक किया जाएगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एंजेल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं। The tournament will be held in Dubai
रविवार रात शहर में महिला कबड्डी लीग 2023 का एंथम भी लॉन्च किया गया। डब्ल्यूकेएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रदीप कुमार नेहरा, सभी आठ टीमों के कप्तान और मालिक, कोच सहित इस अवसर पर उपस्थित थे। सीईओ नेहरा ने कहा, “डब्ल्यूकेएल महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए है।
गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को टूर्नामेंट के लिए चुना गया है और उन्हें इसके लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है। ये लड़कियां स्कूल, कॉलेज और राज्य स्तर के मैच खेल चुकी हैं।” टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं और इन सभी टीमों के लिए कोच भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को डब्ल्यूकेएल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जो पहली बार खेला जाएगा।The tournament will be held in Dubai