
आरंग: गुरुवार को नगर के सबसे पुराने स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग में शिक्षिका रोशनी प्रधान ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मध्यान भोजन के अतिरिक्त पूरक पोषण आहार के रूप में समोसा जलेबी एवं चॉकलेट के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया।

इस अवसर पर शिक्षिका ने पहले अपनी नियमित क्लास ली एवं संतुलित आहार व अनुशासन का महत्व बताया तथा शिक्षक कवि अरविंद कुमार वैष्णव एवं संतोष सर ने कविता के माध्यम से बधाई संदेश दिया, तथा बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए एवं सामूहिक रूप से न्योता भोज के लिए धन्यवाद देते हुवे खुद के बनाए ग्रीटिंग कार्ड भेट किए।
भोज के दौरान संस्था प्रमुख जया वर्मा, शिक्षिका पिंकी गुप्ता, सेवानिवृत्त ठाकुर सर, जोगेंद्र प्रधान, एवं रसोईया लक्ष्मी सोनकर हेमलता देवांगन एवं स्वीपर शांतिबाई साहू की उपस्थिति रही ।