क्राइमबड़ी खबरविदेश

होमवर्क नहीं कर पाने पर,टीचर ने तीन 3 साल की बच्ची को गर्म चिमटे से जलाया,देखिए मासूम के जिस्म पर दाग

मुंबई के पनवेल में एक ट्यूशन टीचर ने 3 साल की बच्ची को गर्म चिमटे से जला दिया। घटना 8 सितंबर की है। खारघर की एक सोसाइटी में रहने वाली 3 साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी। वह होमवर्क नहीं कर पाई थी इसलिए टीचर ने उसे सजा देने के लिए गर्म चिमटे से जला दिया। उसके पूरे शरीर पर कई जगह जलने के जख्म हैं.

read also-15 साल की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म,स्कूल जाते समय अचानक शुरू हुआ लेबर पेन,स्कूल के लिए निकल रही थी,तभी हुआ बच्चा

पेरेंट्स को घटना का पता बच्ची के घर पहुंचने पर चला। वे बच्ची का हाल देखकर डर गए और हॉस्पिटल लेकर गए। ट्यूशन टीचर पर पुलिस ने बाल शोषण के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Tuition Teacher Brutally Beat Up Girls, Delhi Commission For Women Seeks  Report From Police - बच्चियों की पिटाई को लेकर एक्शन में दिल्ली महिला आयोग,  पुलिस से मांगी रिपोर्ट | India In Hindi

बच्ची बोल नहीं पा रही थी, साथियों ने हाल बयां किया
शाम 4 बजे जब उसके पेरेंट्स ने ट्यूशन क्लास में छोड़ा था, तब बच्ची ठीक थी। जब पेरेंट्स उसे लेने पहुंचे तो वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। उसके घुटने, कंधे और चेहरे पर जलने के निशान थे। बच्ची के साथ पढ़ने वाले दूसरे बच्चों ने बताया कि उसने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया था। जिसके बाद टीचर को गुस्सा आ गया और उसने बच्ची को सजा दी.(The teacher killed the child)

read also-प्रदेश सरकार 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को देगी स्मार्टफोन,3 सालों तक फ्री रहेंगी ये सुविधाएं,जल्द ही करें रजिस्ट्रेशन

पुलिस ने टीचर को दिया शोकॉज नोटिस
पुलिस ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। साथ ही वह मामले से जुड़े सुबूत जुटाने में लगी है, इसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी। हालांकि, टीचर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है। इस घटना के बाद से सोसाइटी के बाकी पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन भेजने और मामले के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

भोपाल में चौथी के छात्र को बेरहमी से पीटा

​​​​​​​​​​​​​​भोपाल में बात करने पर प्राइमरी टीचर ने चौथी में पढ़ने वाले बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। मामला ऐशबाग इलाके में स्थित ABM हायर सेकंडरी स्कूल का है। इसका VIDEO भी सामने आया है। टीचर ने बच्चे को बाल पकड़कर झकझोर दिया। जमकर थप्पड़ भी मारे.(The teacher killed the child)

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button