
मुंबई के पनवेल में एक ट्यूशन टीचर ने 3 साल की बच्ची को गर्म चिमटे से जला दिया। घटना 8 सितंबर की है। खारघर की एक सोसाइटी में रहने वाली 3 साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी। वह होमवर्क नहीं कर पाई थी इसलिए टीचर ने उसे सजा देने के लिए गर्म चिमटे से जला दिया। उसके पूरे शरीर पर कई जगह जलने के जख्म हैं.
पेरेंट्स को घटना का पता बच्ची के घर पहुंचने पर चला। वे बच्ची का हाल देखकर डर गए और हॉस्पिटल लेकर गए। ट्यूशन टीचर पर पुलिस ने बाल शोषण के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
)
बच्ची बोल नहीं पा रही थी, साथियों ने हाल बयां किया
शाम 4 बजे जब उसके पेरेंट्स ने ट्यूशन क्लास में छोड़ा था, तब बच्ची ठीक थी। जब पेरेंट्स उसे लेने पहुंचे तो वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। उसके घुटने, कंधे और चेहरे पर जलने के निशान थे। बच्ची के साथ पढ़ने वाले दूसरे बच्चों ने बताया कि उसने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया था। जिसके बाद टीचर को गुस्सा आ गया और उसने बच्ची को सजा दी.(The teacher killed the child)
पुलिस ने टीचर को दिया शोकॉज नोटिस
पुलिस ने आरोपी टीचर को कारण बताओ नोटिस भेजा है। साथ ही वह मामले से जुड़े सुबूत जुटाने में लगी है, इसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी। हालांकि, टीचर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है। इस घटना के बाद से सोसाइटी के बाकी पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन भेजने और मामले के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
भोपाल में चौथी के छात्र को बेरहमी से पीटा
भोपाल में बात करने पर प्राइमरी टीचर ने चौथी में पढ़ने वाले बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। मामला ऐशबाग इलाके में स्थित ABM हायर सेकंडरी स्कूल का है। इसका VIDEO भी सामने आया है। टीचर ने बच्चे को बाल पकड़कर झकझोर दिया। जमकर थप्पड़ भी मारे.(The teacher killed the child)