प्राचार्य पर छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप,भाई ने दिया जानसुवाई में शिकायती आवेदन,क्या है पूरा मामला
student serious allegations principal अनूपपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है। जिससे विद्यार्थी और शिक्षक जैसे पवित्र रिश्ते पर कलंक लग गया है। आपको बता दें कि विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय के प्राचार्य पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है छात्रा का कहना है कि विद्यालय के प्राचार्य देर रात उसे फोन करते हैं। जब छात्रा ने इस पर आपत्ति जताई तो सहायक प्राचार्य ने छात्रा को कहा की तुम्हारे पापा को मैं डाट दुगा तो वह कुछ नहीं कर पाएंगे।
जब छात्रा ने ये बात अपने भाई को बताई तो छात्रा के भाई ने मंगलवार को इसकी शिकायत जनसुनवाई में की है। जिसमे छात्रा का शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायती पत्र में लिखा है की मैं कक्षा 12 वी की छात्रा हू। पिछले कई दिनों से प्राचार्य के देखने और मुझसे बाते करने का तरीका मुझे अच्छा नहीं लगता। एक दिन वह मेरे पिता के मोबाइल पर फोन करते हैं और मैं फोन उठाती हूं। प्राचार्य जी जिस तरह मुझसे बात कर रहे थे वह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। जब मैंने इसकी शिकायत अपने ट्यूशन टीचर से की तो वह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ट्यूशन टीचर को धमका रहे है और अपने पद का पावर बता रहा है। और कुछ ऐसी बातें भी है जिसे बताने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं