
6 साल की लापता बच्ची के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बता दे कि हत्या और किसी ने नहीं बल्कि बच्ची के पिता ने ही की है। जिसके बाद पीछे घटना को अंजाम देने वाले हत्यारें पिता को हिरासत में ले लिया गया है।the step-father said that such an act,
दरअसल, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां एक सौतेले पिता ने 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी है। बताया गया कि आरोपी ने बच्ची का कत्ल पानी में डुबाकर किया था, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को एनीकट में बहा दिया था। the step-father said that such an act,
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। जांच में पाया गया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्ची का सौतेला पिता ही हैं।the step-father said that such an act,