छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से शराबी टीचर कि खबर सामने आई है. मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल का अध्यापक नशे धुत होकर स्कूल पहुंचा. अब उस शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली शिक्षक पर तत्काल रूप से एक्शन लिया गया.(teacher drank alcohol)
READ MORE- देह व्यापार के ठिकाने पर पहुंची पुलिस,नाबालिग को कराया मुक्त
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. जिसमे मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल का शिक्षक नशे में चूर स्कूटी पर बैठा है. सवाल पूछे जाने पर शिक्षक मुंह से सही तरीके शब्द भी नहीं बोल पा रहा था. शिक्षक लोहारी प्राथमिक स्कूल में ही पदस्थ है और शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. अत्यधिक शराब पीने के कारण वह स्कूल में नहीं घुसा और बाहर स्कूटी में ही बैठा रह गया.
इसी दौरान एक शख्स ने उस टीचर का एक वीडियो बना दिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई. वायरल वीडियो में ग्रामीण उक्त शिक्षक से पूछ रहे हैं कि कहां आए हैं ड्यूटी पर आए हैं? शिक्षक जवाब देने की हालत में नहीं है.
प्रमोटेड कंटेंट
शिक्षक को किया गया सस्पेंड
मामले की जानकारी मिलते ही प्रधान अध्यापक को बुलाया गया. प्रधान अध्यापक ने शराबी शिक्षक का नाम खटानंद यादव है. आगे बताते हुए कहा की शिक्षक को स्कूल के अन्दर बैठने की कोशिश की गई थी पर वो इतना ज्यादा नशे में था कि कुछ असर नहीं हुआ. इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुरचानिया ने बताया कि शिक्षक के स्कूल में शराब पीने का वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षा कार्यालय में प्रतिवेदन देकर उक्त शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.(teacher drank alcohol)