ED Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी, IAS अफसर CA समेत कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर दबिश…

raipur : ED Raid in Chhattisgarh , छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह ED ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और रायगढ़ में आइएएस अधिकारी और सीए समेत कई नेताओं के यहां छापा मारा है।खबरों के मुताबिक रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। इसके अलावा रायगढ़ में व्याख्याता रानू साहू , महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर (Agni Chandrakar), अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के आवास पर छापेमारी की गई है।
हो जाए सावधान! आज से 3 दिनों तक लगातार होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
इसके साथ ही ईडी ने रायपुर में खनन प्रमुख आइएएस अधिकारी जेपी मौर्य के आवास पर भी छापेमारी की है। इस बात का पता चला है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मंगलवार सुबह राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी करने गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह एक दर्जन व्यापारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम ने रायगढ़ महासमुंद कोरबा और भिलाई में सुबह छह बजे कार्रवाई की।
ED Raid in Chhattisgarh : देवेंद्र नगर, रायपुर में सीए विजय मालू, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर में सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि आइएएस रानू साहू और उनके पति जय प्रकाश मौर्य के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है। भिलाई में स्थित सूर्या रेजीडेंसी में भी ईडी की टीम पहुंच चुकी है। इनमें से कुछ कोयला कारोबारियों और खनिज अधिकारियों की आयकर छापेमारी में मिली इनपुट्स के बाद आयकर विभाग ने दो महीने पहले ईडी को बताया था। इन अधिकारियों से सोमवार से भोपाल में पूछताछ की जा रही है। उप निदेशक खनन शिव शंकर नाग भी इनमें शामिल हैं।
ED Raid in Chhattisgarh : यह कार्रवाई महासमुंद में एक पूर्व विधायक समेत एक दर्जन ठिकानों पर जांच शुरू हो गई है। दो माह पूर्व इनमें से कुछ कोल कारोबारियों और खनिज अफसरों के यहां आयकर छापे में मिले इनपुट के बाद आयकर विभाग ने ईडी के शेयर किया था। इन अफसरों से भोपाल में कल पूछताछ चल रही है। इनमें डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग शिव शंकर नाग भी शामिल हैं। इसके बाद ही ईडी ने यह दबिश दी है। इसी तरह से ईडी की टीम बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, उनके दामाद सूर्यकांत तिवारी, एलके तिवारी, बादल मक्कड़, सन्नी लुनिया, अजय नायडू को भी घेरे हुए है।इन सभी के निवास के बाहर केंद्रीय बल के जवान तैनात।