
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार ने हर एक फैन को तकलीफ पहुंचाई है. लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के बाद टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से चूक गई. लंबे वक्त के टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टेस्ट टीम में तीन बदलाव करने का सुझाव दिया है. दो बल्लेबाज और 1 गेंदबाज को लाने की बात कही है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की हार से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त मिली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए जबकि भारत पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गया. ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की. 444 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन पर ही पूरी भारतीय टीम सिमट गई.
2 बल्लेबाज और 1 गेंदबाज के नाम का सुझाव
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए टीम में बदलाव के सुझाव दिए. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज की बात जब आएगी तो हमे यशस्वी जासवाल की बात करनी होगी, उनका घरेलू सीजन बहुत ही शानदार रहा है. क्या इस बैटर के लिए हम जगह बना पाएंगे.
दूसरा नाम है सरफराज खान का, यह एक ऐसा नाम है जिसके बारे में काफी वक्त से चर्चा की जा रही है. उनको मिडिल ऑर्डर में फिट करना होगा. इसके बाद जो नाम है वो मुकेश कुमार का लूंगा, एक मध्यम गति के गेंदबाज. देखिए आपके पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज है, इन दोनों ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने साथ नहीं दिया. आपको यह देखना होगा कि शार्दुल एक गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे या वो बल्लेबाज जो गेंदबाजी करता है. मुकेश कुमार को मौका दीजिए वो अपनी जगह बनाए और आकर अपना काम करें.